राम मंदिर के लिए ट्रस्ट का ऐलान, जानें कौन-कौन होंगे इस ट्रस्ट के सदस्य
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए
केंद्र सरकार ने 'श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' ट्रस्ट का गठन कर
दिया है। इस ट्रस्ट में कुल 15 सदस्य शामिल होंगे। अब इन
सदस्यों के नाम भी सामने आ गए हैं।
प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा में राम मंदिर का पूरा प्लान बताया। उन्होंने घोषणा की कि
राम मंदिर के लिए बनने वाले ट्रस्ट का नाम 'श्री रामजन्मभूमि
तीर्थ क्षेत्र' होगा। इस ट्रस्ट में कुल 15 सदस्य होंगे। गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके बताया कि 15 में से एक सदस्य दलित समुदाय से भी होगा। ट्रस्ट में शामिल किए जाने वाले
लोगों में ऐडवोकेट के. पराशरण, कामेश्वर चौपाल, महंत दिनेंद्र दास और अयोध्या राज परिवार से जुड़े बिमलेंद्र मोहन प्रताप
मिश्रा जैसे नाम प्रमुख हैं।
केंद्र
सरकार ने राममंदिर निर्माण के लिए एक ट्रस्ट ‘श्रीराम जन्मभूमि
तीर्थ क्षेत्र’ का गठन कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के बीते नौ
नवंबर को तीन माह में ट्रस्ट बनाने के आदेश की मियाद 9 फरवरी
को खत्म होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद बुधवार को संसद में यह
जानकारी देते कहा, राममंदिर निर्माण मेरे दिल के बेहद करीब
है।
0 Comments